नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो आपके लिए काम की हो सकती है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बिल्डर्स की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इस क्रम में नोएडा (Noida) की एक पॉश सोसाइटी के डेवलपर को नोएडा अथॉरिटी ने बड़ा झटका दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राधिकरण ने सेक्टर 137 में स्थित पारस टिएरा में 179 फ्लैट की बिक्री और ट्रांसफर (Sale and Transfer) पर रोक लगा दी है।
क्यों लिया फैसला
खबरों के मुताबिक बकाया जमा नहीं होने के कारण अथॉरिटी ने यह एक्शन लिया है। 348 करोड़ रुपये के भूमि बकाया की रिकवरी को लेकर Noida अथॉरिटी ने बिल्डर के खिलाफ एक नोटिस बोर्ड सोसाइटी के बाहर गेट नंबर एक पर लटकाया है। टिएरा सोसाइटी (Parsa Tierra Society) में लगभग 1100 फ्लैट्स हैं। इनमें बिल्डर इन्वेंटरी के करीब 179 फ्लैट्स ऐसे हैं जो या तो बिके नहीं है या जिनका हैंडओवर अभी तक नहीं हो पाया है। नोएडा अथॉरिटी सीईओ द्वारा जारी इस आदेश के इन फ्लैट्स की बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लग गई है।