ऑटो एक्सपो 2023 की धमाकेदार शुरुआत, कंपनियों में नई कारें उतारने की होड़

कार और बाइक के भारत के लोकप्रिय मोटर शो ‘ऑटो एक्सपो’ 2023 की बुधवार से ग्रेटर नोएडा मेंशुरुआत हुई है। इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इलेक्ट्रिक कनसेप्ट एसयूवी ‘ईवीएक्स’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया।

मारुति सुजुकी इंडिया के अलावा हुंडई, टोयोटा, लेक्सस, टाटा मोटर्स, एमजी और किया मोटर जैसी बड़ी कंपनियां भी इसमें हिस्सा ले रही हैं। इस शो का आयोजन तीन साल के बाद हो रहा है। 11 जनवरी से शुरू हुआ यह ऑटो एक्सपो 18 जनवरी तक चलेगा।

5 वैश्विक उत्पाद उतारे

इस शो में पांच वैश्विक पेशकश  हुई और 75 से अधिक उत्पादों से पर्दा हटा। दो साल में एक बार होने वाला यह शो वैसे तो 2022 में होने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार के शो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसे प्रमुख वाहन विनिर्माता तथा मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं।