Breaking News: बिहार में एक और पुल ढहा, 15 दिन में आठवां पुल नदी में समाया

bridge collapses in Bihar: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, गनीमत यही है कि अभी तक किसी की जान नहीं गई है। लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से बने पुल एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह बिखरते जा रहे हैं। ताजा मामला सारण का है जहां जिले के जनता बाजार ढोढनाथ मंदिर के पास नदी पर 10 साल पहले बना पुल ढह गया। पिछले 15 दिन मेंं बिहार मेंं आठ पुल नदी मेंं समा गए हैं।

अभी तो बरसात की शुरुआत है

पिछले 15 दिनों मेंं राज्य के सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सीवान, अररिया, मधेपुरा समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इसमेंं कई पुल तो ऐसे हैं जो अभी अधूरे थे तो कई का शिलान्यास होना बाकी था।

https://newsimpact.in/bihar-bridge-collapse-the-process-of-bridge-collapse-is-not-stopping-in-bihar-sixth-bridge-collapsed-within-10-days/00/07/2024/