Bihar Election 2025: सिवान/बक्सर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बिहार में सिवान और बक्सर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और महागठबंधन पर जम कर हमला बोला। शाह ने कहा कि जिस बिहार को राजद ने क्राइम का शेल्टर बनाया था, मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार उसे डेवलपमेंट का हब बना रही है। कहा कि जब लालू-सोनिया गांधी की सरकार थी, तब आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। अब मोदी सरकार में पाकिस्तान को घर में घुसकर जवाब दिया जाता है।
सिवान की बहादुर जनता शाहबुद्दीन के सामने झुकी नहीं
श्री शाह ने कहा कि वे बिहार में सबसे पहला दौरा सिवान में ही करना चाहते थे, क्योंकि सिवान ने 20 वर्षों तक लालू राबड़ी के जंगलराज को सहा है। सिवान ने शाहबुद्दीन का खौफ सहा है, भूमि लहू-लुहान हो गई, लेकिन सिवान के लोगों ने झुकने का नाम नहीं लिया। 20 साल तक ए-कैटेगरी हिस्ट्रीशीटर शाहबुद्दीन, जिसपर 75 केस, जिसे दो बार कारावास हुआ, कई हत्याओं का आरोपी, एसपी सिंघल पर हमला, चंद्रशेखर और उनके दो साथियों की हत्या, छोटालाल गुप्ता और मुन्ना चौधरी की हत्या, उसने व्यापारियों के बेटों को तेजाब से गला के मार दिया था लेकिन सिवान की बहादुर जनता कभी शाहबुद्दीन के सामने झुकी नहीं। सिवान की जनता ने शाहबुद्दीन के सामने श्री ओम प्रकाश को सांसद बना कार भेजा था।
अब बिहार बदल चुका है, न गुंडाराज चलेगा, न भ्रष्टाचार
इस बार लालू यादव ने शाहबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से टिकट देने का कार्य किया है, लेकिन सिवान की जनता को यह पता है कि आज बिहार में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का राज है, 100 शाहबुद्दीन आ जाएं तब भी किसी का बाल भी बांका नहीं कर सकते। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के ‘जंगलराज’ को बिहार की जनता दो दशकों तक झेल चुकी है। अब बिहार बदल चुका है। अब न गुंडाराज चलेगा, न भ्रष्टाचार।
प्रधानमंत्री ने बक्सर को रामायण सर्किट का हिस्सा बनाया
बक्सर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश जी ने 20 वर्षों तक बिहार को विकास की पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया और विगत 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को नई दिशा और गति दी है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बक्सर को रामायण सर्किट का हिस्सा बनाया है। बक्सर में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री शाह ने कहा कि नीतीश सरकार ने आंगनवाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया तथा ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय भी दोगुना किया। लालू प्रसाद यादव से पूछा जाना चाहिए कि लूट, अपहरण, फिरौती और जघन्य नरसंहार के अतिरिक्त उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है? माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का कार्य किया है। बक्सर के किसानों के लिए धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य को वर्ष 2013-14 में 1,310 रुपये से बढ़ाकर 2,370 रुपये किया गया। ट्रैक्टर के दामों में 50 प्रतिशत की कमी की गई।
शाहाबाद की नहरों के लिए 5000 करोड़ रुपये दिए
शाहाबाद-बक्सर क्षेत्र की नहरों के उन्नयन हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। कदमवन जलाशय परियोजना को स्वीकृति मिली जिससे 70,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा। बक्सर में अनेक विकास कार्य किए गए हैं जिनमें 1,728 करोड़ रुपये से आरा-बक्सर फोरलेन मार्ग, 1,060 करोड़ रुपये से बक्सर-चौसा फोरलेन मार्ग, बक्सर-भरौली के मध्य गंगा पुल का निर्माण, बक्सर, चौसा और डुमरांव रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण, 550 करोड़ रुपये से डुमरांव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय तथा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम से संगीत विद्यालय की स्थापना शामिल हैं। चौसा में 14,000 करोड़ रुपये की लागत से थर्मल पावर प्लांट का निर्माण हुआ है तथा 24 करोड़ रुपये से बक्सर में महर्षि विश्वामित्र पार्क का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अंतर्गत भी अनेक विकास कार्य संपन्न हुए हैं। लालू प्रसाद यादव ने ऐसा कोई विकास कार्य नहीं किया जिससे बिहार की जनता को वास्तविक लाभ प्राप्त हो।






