दिल्ली-एनसीआर में एसी मेंं आग लगने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। अब दिल्ली से एक बड़ी खबर आई है जहां एसी में आग लगने से एक महिला मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के वेलकम इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैट में सोमवार को आग लगने से 40 वर्षीय महिला की दम घुटने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आग बुझाने में दो फायर ब्रिगेड को दो घंटे लगे
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा ‘हमें दोपहर 3.15 बजे दो मंजिला एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्हें आग बुझाने में दो घंटे लगे। गर्ग ने बताया कि एयर कंडीशनर और बिजली के मीटर में आग लग गई थी।
तलाशी अभियान मेंं बेहोश मिली थी महिला
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक महिला धुएं के कारण बेहोश पाई गई। उन्होंने कहा कि एक सीएटीएस एम्बुलेंस की नर्सिंग असिस्टेंट ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की पहचान भावना के रूप में हुई है।