नोएडा, 31 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के मयूर विहार से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर लगातार बढ़ती जाम की समस्या से परेशान जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के नाम एक पत्र लिखकर वर्षों से अटकी हुई चिल्ला एलिवेटेड परियोजन जल्द पूरी करने की मांग की है।
एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के मुताबिक, जाम का असर जिले के 25 से 30 हजार उद्योगों पर पड़ रहा है। लिंक रोड पर सुबह-शाम चार से पांच घंटे के जाम से दिल्ली-नोएडा के बीच आने-जाने वाले लाखों श्रमिक और हजारों उद्यमी परेशान हो रहे हैं। इस महत्वपूर्ण मार्ग का प्रयोग माल ढुलाई के लिए भी किया जाता है, लेकिन जाम की बढ़ती समस्या के कारण रोजाना करोड़ों रुपये का ईंधन और अमूल्य समय की बर्बादी हो रही है। साथ ही, पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने नोएडा प्राधिकरण के पत्र में लिखा है कि जाम का उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है। नोएडा में पेट्रोल की दरें लगभग 95 रुपये प्रति लीटर, डीजल की लगभग 87 रुपये प्रति लीटर और सीएनजी की तकरीबन 79 रुपये प्रति लीटर है। लगातार लंबे जाम के चलते लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
साल 2012 में नोएडा प्राधिकरण ने साढ़े पांच किलोमीटर लंबे चिल्ला एलिवेटेड रोड को तैयार करने की योजना बनाई थी, लेकिन 12 साल बाद भी सड़क नहीं बन सकी है। वर्ष 2019 में काम फिर से शुरू हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद बंद कर दिया गया। अब तक इसके निर्माण की प्रक्रिया दोबारा से शुरू नहीं हो सकी है, जबकि यह प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
संस्था ने चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण की बाधाओं को शीघ्र दूर करने की मांग उठाई है। पिछले 12 साल में इसका 13 प्रतिशत काम ही हो सका है। एलिवेटेड निर्माण का सुपरविजन भी नोएडा प्राधिकरण को करना है। यह दिल्ली और नोएडा के बीच ऐसा इंटर सेक्शन होगा जिसके जरिये लोग नोएडा एक्सप्रेस-वे तक सीधे जा सकेंगे।
इसे दिल्ली के मयूर विहार फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। दिल्ली से आने वाले वाहन इसका इस्तेमाल कर सीधे यमुना या लखनऊ एक्सप्रेस-वे जा सकेंगे। वर्तमान में वाहन चालकों को नोएडा प्रवेश द्वार से महामाया फ्लाईओवर तक का जाम झेलना पड़ता। रोजाना इस मार्ग पर पांच लाख वाहनों की आवाजाही होती है। इनको महज साढ़े चार किमी की दूरी तय करने में 30 मिनट का समय लग जाता है।
एलिवेटेड रोड बनने से उनको जाम में नहीं फंसना होगा। इसके अलावा अक्षरधाम, मयूर विहार से नोएडा, परी चौक, कालिंदी कुंज, सरिता विहार से आने वाले वाहन चालकों को जाम नहीं मिलेगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसएम/एकेजे