ऋषिकेश में जान जोखिम में डालकर गंगाजल भर रहे कांवड़ियों को पुलिस ने खदेड़ा

ऋषिकेश, 31 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के फूलचट्टी इलाके में भारी बारिश की वजह से गंगा नदी में आये भीषण जल उफान के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा जल भर रहे कांवड़ियों को पुलिस बल ने नदी से दूर खदेड़ा।

कांवड़िए जिस स्थान से गंगा जल भर रहे थे, वह स्थान गंगा नदी में आए उफान की वजह से असुरक्षित था। पुलिस को जैसी ही सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के फूलचट्टी इलाके में गंगा के किनारे कांवड़ियों की भीड़ इकट्ठा है, वैसे ही पुलिस बल फुर्ती दिखाते हुए मौके पर पहुंचा और कांवड़ियों को गंगा नदी से दूर रहने को कहा।

इसके बाद पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ पूरे इलाके में गंगा नदी में आए उफान से आम लोगों और कांवड़ियों को जागरूक करने के लिए मुनादी पिटवाई। मुनादी में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को गंगा नदी से दूर रहने की सलाह दी, साथ ही कांवडियों को भी बताया गया कि वह हरिद्वार की हरकी पौड़ी जैसे सुरक्षित स्थानों से ही जल भरें जिससे जानमाल का किसी तरीके से कोई नुकसान न हो।

इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके में बाढ़ को देखते हुए गंगा नदी के किनारे अभियान चलाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति गंगा नदी के किनारे न जाए और सुरक्षित रहे।

इसके बाद गंगा नदी के किनारे से दूर भगाए गए कांवड़ियों ने पत्रकारों से बातचीत में पुलिस को धन्यवाद कहा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस जो कर रही है वह हमारी सुरक्षा के लिए ही कर रही है, हमें अपनी जान को जोखिम में न डाल कर सुरक्षित स्थानों से जल भरना चाहिए।

बता दें, भारी बारिश की वजह से इस समय पूरे देश की नदियों का जलस्तर अपने चरम स्तर तक पहुंच चुका है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी