जयंती रेड्डी के कलेक्शन में भारतीय संस्कृति की झलक दिखती है : अदिति राव हैदरी

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अदिति राव हैदरी ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती से सबका दिल चुरा लिया है। एक्ट्रेस ने एफडीसीआई इंडिया कॉउचर वीक में फैशन डिजाइनर जयंती रेड्डी के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया।

गोल्डन शरारा सेट में अदिति परियों जैसी नजर आ रही थीं।

इस शरारा सेट में लॉन्ग स्लीव्स, डीप नेकलाइन और प्लीटेड डिटेल्स थीं। आउटफिट के बॉर्डर पर मोतियों का काम किया गया था।

इस आउटफिट के साथ अदिति ने ग्लैमरस मेकअप किया। रेड लिप्स, हाइलाइट फेस और सिग्नेचर आइब्रो में एक्ट्रेस बोल्ड लुक दे रही थीं। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था।

जूलरी की बात करें तो एक्ट्रेस ने बड़े पेंडेंट वाला चोकर मोती से बना नेकलेस पहना।

अपने आउटफिट और कलेक्शन के बारे में बात करते हुए अदिति ने कहा, ”मुझे खुशी है कि फैशन डिजाइनर जयंती ने अपने कलेक्शन में ऐसी चीजों को चुना, जो बहुत आरामदायक, मजेदार और सुंदर हैं, और उनका शिमर के साथ काम बहुत अच्छा है। उनके डिजाइन भारतीय परंपराओं से जुड़े हुए हैं और उनमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखती है।”

एक्ट्रेस ने कहा, “यह डिजाइन पारंपरिक कलाओं जैसे कि जरदोजी, बीडवर्क और थ्रेड के जरिए बनाया गया है। इसे इतनी आसानी से बनाया गया है कि यह आज के समय में भी फिट बैठता है। यह हैदराबाद की पुरानी और सुंदर शिल्पकला को दिखाता है।”

जयंती का नामचीन लग्जरी लेबल जो पुरानी दुनिया के आकर्षण को दर्शाता है, अपने उत्तम दर्जे के और ठाठ वाले वस्त्र संग्रह के माध्यम से महिलाओं का जश्न मनाता है।

अपने शो के बारे में जयंती ने कहा, “मेरे कलेक्शन का नाम ‘थ्रेड्स टू लिगेसी’ है और यह नवाबों और निजामों से प्रेरित है। मैं हैदराबाद से हूं और यह शहर सांस्कृतिक रूप से बहुत समृद्ध है।

मेरे संग्रह का नाम ‘धागे विरासत’ है, और यह नवाबों और निजामों से प्रेरित है। मैं हैदराबाद से हूं और यह शहर सांस्कृतिक रूप से बहुत समृद्ध है।”

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर अदिति के रनवे वॉक को शेयर करते हुए लिखा, “हुंडई इंडिया कॉउचर 2024 में जयंती रेड्डी के लिए अदिति राव हैदरी शोस्टॉपर बनीं। जयंती रेड्डी का कलेक्शन ‘इवोकेटिव नवाबी कैनवास’ हैदराबाद की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है। इस कलेक्शन में एंटीक मोटिफ्स के साथ हेरिटेज टेक्सटाइल्स को दिखाया गया है, जो भारत के शाही अतीत को फिर से दर्शाता है। राजघरानों की भव्य जीवनशैली से प्रेरित, जो कढ़ाई के डिजाइन पुराने समय में राजाओं और रानियों के कपड़ों पर किए जाते थे, उन्हें लगभग 40 अलग-अलग तरीकों से दिखाया गया है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति जल्द ही किशोर पांडुरंग बेलेकर द्वारा निर्देशित मूक फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ में नजर आएंगी।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी