विनेश फोगाट ने भाई के वीजा के लिए फ्रांसीसी दूतावास से संपर्क किया

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। दो बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने भारत में फ्रांस के दूतावास और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से अपने भाई के वीजा के लिए मदद मांगी है, जिसका आवेदन पहले खारिज कर दिया गया था।

विनेश ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 50 किग्रा सेमीफाइनल में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया। ‘एक्स’ पर विनेश ने लिखा, “फ्रांसइंडिया से अनुरोध है कि कृपया मेरे भाई को वीजा दे दें। उसका पहला वीजा आवेदन खारिज होने के बाद उसने कल अपना दूसरा आवेदन जमा किया है। यह मेरा जीवन भर का सपना रहा है कि मेरा परिवार मुझे ओलंपिक में खेलते हुए देखे। आपकी मदद चाहिए @मनसुखमंडाविया सर।”

इससे पहले, विनेश फोगाट ने स्पेन के लिए अपने वीजा में देरी होने के बाद खुद खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, विदेश मंत्रालय और अन्य अधिकारियों से “तत्काल मदद” मांगी थी।

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) और अमन सहरावत (पुरुष 57 किग्रा) को उनके संबंधित भार वर्ग में चौथी और छठी वरीयता दी गई है। शेष चार भारतीय पहलवान – विनेश फोगाट (महिला 50 किग्रा), अंशू मलिक (महिला 57 किग्रा), निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) और रीतिका हुडा (महिला 76 किग्रा) – को पेरिस 2024 में गैरवरीयता दी जाएगी। उन्हें पेरिस में महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती शुरू होने से एक दिन पहले औचक रूप से ब्रैकेट में रखा जाएगा ।

–आईएएनएस

आरआर/