चीन में नेपाली मेडिकल प्रोफेसर राजीव की कहानी

बीजिंग, 29 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के शैनशी प्रांत के शीआन मेडिकल कॉलेज में राजीव चीन-नेपाल मित्रता चिकित्सा प्रयोगशाला मौजूद है। इस प्रयोगशाला के प्रमुख नेपाल के मेडिकल प्रोफेसर राजीव हैं।

1997 में 17 वर्षीय राजीव कुमार झा पढ़ाई करने के लिए चीन आये थे। हनान प्रांत के नॉर्मल यूनिवर्सिटी में एक साल तक चीनी भाषा सीखने के बाद उन्होंने शीआन मेडिकल कॉलेज में पीएचडी तक पढ़ाई की। उसके बाद राजीव शीआन में काम करने लगे। अब राजीव की उम्र 45 साल हो चुकी है।

चीन में करीब 30 सालों के अध्ययन से उन्होंने पाया कि नेपाल और चीन की पारंपरिक चिकित्सा को एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखना है। उनकी मदद से मार्च 2016 में शीआन मेडिकल कॉलेज और नेपाली राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी ने सहयोग समझौता संपन्न किया। इसके तहत राजीव चीन-नेपाल मित्रता चिकित्सा प्रयोगशाला की स्थापना हुई।

नेपाल और चीन की पारंपरिक चिकित्सा का मिश्रित विकास बढ़ाने में उन्होंने बड़ा योगदान दिया। इस साल फरवरी में राजीव ने पेइचिंग में आयोजित विदेशी विशेषज्ञ नव वर्ष संगोष्ठी में भाग लिया। चीन द्वारा प्रस्तुत नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास पर वे प्रोत्साहित हुए।

राजीव ने कहा कि चीन वैज्ञानिक अनुसंधान पर बड़ा ध्यान देता है। विश्वास है कि चीन अवश्य ही नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास का फायदा उठाकर ज्यादा उच्च तकनीक, स्मार्ट प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्रौद्योगिकी का अनुसंधान करेगा।

राजीव ने कहा कि चीन अपना विकास करने के साथ मानव जाति साझा भविष्य वाला समुदाय भी बढ़ा रहा है। ऐसे में चीन के विकास से विभिन्न देशों और पूरी दुनिया के लोगों को लाभ मिलेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/