यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा काजल ने बेसमेंट लाइब्रेरी को बंद करने की उठाई मांग

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों के मौत मामले में छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाली छात्रा काजल का कहना है कि मैं तीन साल से यहां रह रही हूं। घटना के लिए कोचिंग वाले को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जितनी भी लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रही है, उसे बंद करना चाहिए। माता-पिता डरे हुए हैं। उनका कहना है कि या तो घर आ जाओ या रूम में रहकर पढ़ाई करो। एमसीडी के साथ कोचिंग संस्थान को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह सब लापरवाही के कारण हुआ है। डरावना सा माहौल हो गया है। सरकार को यहां के लिए कुछ करना चाहिए। कई छात्र यहां से जाने वाले हैं।

वहीं दिल्ली एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह का कहना है कि ये हादसा नहीं, हत्या है। अगर अधिकारी आप नेताओं की नहीं सुनते, तो नेताओं को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी में 15 साल भाजपा ने शासन किया लेकिन ऐसी घटना नहीं घटी। हमने इस दौरान अच्छी नियत से जनता की सेवा की और भगवान ने हमारा साथ दिया।आप की सोच चोरी करने की रही है। इन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया। इनकी वजह से दिल्ली की जनता परेशान हो रही है। आज आप दिल्ली की किसी भी गली में चले जाइए, हर जगह जलभराव है। नैतिकता के आधार पर सीएम केजरीवाल और मेयर को इस्तीफे दे देना चाहिए। उनसे दिल्ली की व्यवस्था नहीं संभल रही है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी