चेटौरौक्स (फ्रांस), 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक में क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच में जगह बना ली।
मनु भाकर-सरबजोत तीन सीरीज में 580-20x शॉट लगाकर क्वालीफिकेशन राउंड में दक्षिण कोरिया के ओह ये जिन और ली वोनहो से आगे तीसरे स्थान पर रहे।
दोनों टीमें मंगलवार को दोपहर एक बजे कांस्य पदक मैच में भिड़ेंगी, जहां मनु ओलंपिक में अपना दूसरा कांस्य पदक जीतने की कोशिश करेंगी।
इस बीच, तुर्की के सेवल इलायडा और यूसुफ ने टोक्यो 2020 में भारत द्वारा बनाए गए 582 अंकों के ओलंपिक क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की।
वे स्वर्ण पदक के लिए सर्बियाई जोड़ी ज़ोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक से भिड़ेंगे। दोनों जोड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में पदक पक्का कर लिया है।
रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की एक अन्य भारतीय जोड़ी 576-14x के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहने के बाद बाहर हो गई।
इससे पहले रविवार को, मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कांस्य पदक जीतने के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी