अंबेडकर नगर: श्रेया को मदर डेयरी कंपनी में था नौकरी का ऑफर, यूपीएससी की तैयारी के लिए गई थी दिल्ली

अंबेडकर नगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली एक छात्रा श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली थी। श्रेया की मौत से उनके घर और गांव बरसावां हाशिमपुर में शोक का माहौल है।

श्रेया के भाई अभिषेक यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी शनिवार रात करीब 12 बजे दी गई। अभिषेक को बताया गया कि पीड़ित छात्रों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है और बाद में पता चला कि श्रेया की मौत हो चुकी है। अभिषेक ने कहा कि श्रेया की मौत की खबर सुनकर वो स्तब्ध रह गए।

उन्होंने बताया कि श्रेया ने बीएससी एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन किया था। ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद उसे मदर डेयरी कंपनी से नौकरी का ऑफर भी आया था। लेकिन हमने उसे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह दी। इसके बाद श्रेया को यूपीएससी की तैयारी के लिए मार्च में दिल्ली भेज दिया गया था। उसने अप्रैल में कोचिंग में दाखिला कराया था।

अभिषेक ने छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और कोचिंग संस्थान पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना आगे भी होती रही तो कैसे काम चलेगा ? कोई अपने बच्चे को बाहर पढ़ने के लिए क्यों भेजेगा ?

बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग में शनिवार रात हादसा हुआ। कोचिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर गया और छात्र डूबने लगे। छात्रों के बीच चीख-पुकार मच गई।

कोचिंग संस्थान की तरफ से पानी में रस्सी फेंक कर छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन दो छात्रा और एक छात्र गहरे पानी में लापता हो गए। बाद में एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीनों के शवों को बाहर निकाला।

–आईएएनएस

एसएम/सीबीटी