उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की नींव रखेगा बजट : बीएल वर्मा

कानपुर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने संसद में इस सप्ताह पेश बजट की उपलब्धियां गिनाते हुए शनिवार को कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की आधारशिला साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश को मिले 2.44 लाख करोड़ रुपये से प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश यह बजट गरीब, किसान, महिला और युवाओं को समर्पित है। यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला है। विपक्ष द्वारा बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिलने की बात सिर्फ विपक्ष की साजिश है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए 2.44 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड किए जाएंगे। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा।

इंटर्नशिप योजना में दो लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है, जो 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृत काल के सभी संकल्पों को पूरा करने वाला है।

बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह के साथ उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे और कई पदाधिकारी भी बैठक में कार्यक्रम में शामिल हुए।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे