कारगिल विजय दिवस: पंचकूला में राज्यपाल और परमवीरचक्र विजेता विक्रम बत्रा के पिता की मौजूदगी में शहीदों को याद किया गया

पंचकूला, 26 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के पंचकूला में सेना की पश्चिमी कमान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों को वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पश्चिमी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा, परमवीर चक्र सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा ने फूल माला अर्पित कर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “हमारे वीर जवानों ने वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सेना को खदेड़ा और भारत का परचम लहराया। उनकी शहादत भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी गई है। इन वीर सपूतों की शहादत व उनके परिवारों को आज सारा देश नमन कर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत की सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह मजबूत है।”

इसके बाद परमवीर चक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा ने भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, “विक्रम की शहादत ने उनका रुतबा बहुत बढ़ा दिया। विक्रम ने अपने नाम को सार्थक करते हुए, जो बात कही थी कि ‘विक्रम या तो तिरंगे को फहराएगा या उसमें लिपट कर आएगा’, उसने उन दोनों बातों को ही पूरा किया।”

उन्होंने कहा कि, “वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में विक्रम जैसे शहीदों के जीवन पर पाठ अवश्य पढ़ाए जाने चाहिए। जो देश अपने शहीदों को याद करता है वह हमेशा आगे बढ़ता है।”

इसके बाद उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा की यादों को साझा करते हुए उनकी बहादुरी के कई किस्से सुनाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर लद्दाख में हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और 545 से अधिक शहीदों को नमन किया। भारत की जीत की ‘रजत जयंती’ के मौके पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया किया गया। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्पांजलि समारोह में शामिल होने के बाद ‘शहीद मार्ग’ का भी दौरा किया।

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस