चंडीगढ़, 26 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दिग्गज नेता दुष्यंत चौटाला ने बजट पर केंद्र सरकार को घेरते हुए इसमें हरियाणा की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा नीत सरकार से अलग होने वाले जजपा के सह संस्थापक ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “चुनावी वर्ष देखते हुए हरियाणा को निराशा हाथ लगी है। जो रोड प्रोजेक्ट डीपीआर और कैबिनेट सब कमेटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा अप्रूव थे, उनको भी केंद्रीय बजट में जगह नहीं दी गई।”
उन्होंने आरोप लगाया, “केंद्र ने सरकार बचाने और चलाने के लिए इस बार के बजट को केवल बिहार और आंध्र तक सीमित किया है। हैरानी की बात है कि साढ़े तीन हजार करोड़ के निसार रेवाड़ी हाईवे को तो जगह नहीं मिली, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए 36 हजार करोड़ का विशेष रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पैकेज एनाउंस किया। खास बात ये है कि बिहार में 10 दिन के अंदर 11 पुल गिरे।”
पूर्व डिप्टी सीएम ने रेलवे पर सरकार को घेरते हुए कहा, “रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बाद में बताया कि हरियाणा में रेलवे के लिए अलग से पैकेज दिया गया है। हालांकि फरुखनगर से झज्जर के लिए 1,200 करोड़ रुपये का नया रेल प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने मंजूर किया था, लेकिन उसको भी बजट में जगह नहीं दी गई। कैथल और बहादुरगढ़ रेल लाइन को भी बजट में शामिल नहीं किया गया।”
किसान के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कहते हैं कि किसानों को हम सशक्त बनाएंगे और उनकी आय दोगुनी करेंगे। हैरानी की बात है कि 2022 में किसान सम्मान निधि में 11.39 करोड़ रुपये बांटे गये थे और इस बार केंद्रीय बजट में इसके लिए मात्र 9.26 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। साफ दिखता है कि किसान सम्मान निधि के अंदर जो सलाना 6000 रुपए हर किसान को देते थे, उसमें भी इन्होंने कटौती करने का काम किया है। पहले 11.39 करोड़ लाभार्थी थे, जो अब 9.26 करोड़ हैं। खाद्य सब्सिडी में भी कमी की गई है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे