भोपाल, 26 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बीते तीन दिनों से जारी भारी बारिश से कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने से लेकर आम आदमी की जिंदगी की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।
कई इलाकों में लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य के कई हिस्सों में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। कटनी जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
यहां गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर भी पानी आ गया था और उसका असर सिग्नल प्रणाली पर भी पड़ा, जिससे कई घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा। रेलवे ट्रैक को भी कर्मचारी को खोजना पड़ा। इसके अलावा ट्रेनों को बहुत कम रफ्तार से आगे बढ़ाया गया।
इसी तरह रतलाम, मंदसौर, टीकमगढ़ समेत कई अन्य जिलों की निचली बस्तियों में भी पानी भर गया। कई इलाकों के खेत तो तालाब में बदल गए हैं और फसलों को भी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं जिन इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भर गया है, वहां के लोग आसानी से घर से नहीं निकल पा रहे हैं।
भोपाल समेत राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार को भी सुबह से रुक-रुक कर और तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल डिवीजन संभाग के श्योपुर और गुना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर, विदिशा और भिंड के कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के रायसेन और सागर के अलावा पूर्वी हिस्से में सिवनी, मंडला, बालाघाट में भी भारी बारिश की संभावना है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एफजेड