वरुण धवन ने ‘बेबी जॉन’ का कॉन्सेप्ट पोस्टर किया शेयर

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। हाल ही में पिता बने एक्‍टर वरुण धवन इस समय अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर का आनंद ले रहे हैं।

लोकप्रिय एक्‍टर सोशल मीडिया पर लगातार अपने प्रशंसकों के लिए मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

अपने काम के लिए भी सुर्खियां बटोरने वाले एक्‍टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का एक कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया है।

कलाकार रुशिकेश तांबे द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में फिल्म का शीर्षक मोटे लाल अक्षरों में लिखा हुआ है, जबकि पृष्ठभूमि में तीव्र एक्शन और ड्रामा दिखाया गया है।

एक्शन एंटरटेनर ‘बेबी जॉन’ एटली की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है।

ए. कालीस्वरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ हैं।

एटली, ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी।

वरुण हाल ही में जान्हवी कपूर के साथ ‘बवाल’ में नजर आए थे, इसके अलावा उन्होंने ‘मुंज्या’ में कैमियो भी किया था।

‘बेबी जॉन’ के अलावा, वरुण के पास अमेजन प्राइम की ‘सिटाडेल’ का भारतीय रूपांतरण ‘सिटाडेल : हनी बनी’ भी है, जिसमें उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु दिखाई देंगी।

वहीं, वरुण ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए भी दिखाई देंगे।

कुछ समय पहले फिल्‍म का पोस्‍टर भी शेयर किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इसमें वरुण धवन का एक खास लुक शेयर किया गया था।

पोस्‍टर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्‍म में वरुण की परफॉर्मेंस जबरदस्‍त होने वाली है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम