वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान धार्मिक स्थलों को बनाया गया निशाना : चंद्रबाबू नायडू

अमरावती, 25 जुलाई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पहले की वाईएसआरसीपी सरकार और पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा, “वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान धार्मिक स्थलों पर हमला किया गया। मैंने कई सरकारों को आते-जाते देखा है, लेकिन पहली बार एक छिपे हुए एजेंडे के तहत धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया। अगर सरकार ने कड़ा संदेश भेजा होता, तो ये घटनाएं नहीं होती।”

उन्होंने कहा, “जब हम तथ्य-खोज के लिए रामतीर्थम गए, तो हमारे खिलाफ मामले दर्ज किए गए। उन्होंने धार्मिक स्थल भी नहीं छोड़े और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है। मैं कहना चाहता हूं कि सरकार को लोगों की भावनाओं और धार्मिक स्थलों की रक्षा करनी चाहिए। चाहे मस्जिद हो, मंदिर हो या चर्च।”

विधानसभा में नायडू ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की सरकार के तहत लागू की गई आबकारी नीति “भ्रामक, त्रुटिपूर्ण और असंगत” थी। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की सीआईडी जांच कराने की बात कही है। नायडू ने कहा कि कथित अनियमितताओं की सीआईडी ​​जांच के अलावा ईडी जांच की मांग की जाएगी। सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री केवल नकद में की जा रही थी और ऑनलाइन भुगतान से इनकार किया जा रहा था।

उन्होंने आगे कहा कि इस नीति ने न केवल शराब उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाया, बल्कि राज्य के राजस्व को भी प्रभावित किया। वाईएसआरसीपी शासन के तहत आबकारी राजस्व में 18,860 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

–आईएएनएस

एकेएस/एसकेपी