पटना में कार सर्विस सेंटर में लगी आग, कई गाड़ियां जलीं

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के सगुना मोड़ इलाके में गुरुवार की सुबह एक कार सर्विस सेंटर में आग लग गई। इस घटना में करोड़ों रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को दानापुर थाना अंतर्गत सगुना मोड़ के पास कार सर्विस सेंटर में आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। 12 अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।

पुलिस के अनुसार, आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में आसपास कई घर हैं, जिसे खाली करा दिया गया है।

इस घटना में कई गाड़ियों के जलने की भी खबर है। लोगों का कहना है कि सर्विस सेंटर में करोड़ों रुपये के नुकसान की सूचना मिल रही है।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट की आशंका व्यक्त की जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी