जम्मू-कश्मीर के सांबा में कुएं से मिले 49 जिंदा कारतूस, जांच शुरू

सांबा, 24 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के सांबा में मंगलवार शाम 49 जिंदा कारतूस एक कुएं से बरामद किए गए। सफाई के दौरान मिली गोलियों की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

जानकारी के मुताबिक सांबा के सीमावर्ती गांव गलाड के कुछ लोग एक कुएं में सफाई के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्हें 49 गोलियां मिली। इससे गांव में हड़कंप मच गया। गलाड भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने गोलियों के मिलने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जम्मू कश्मीर पुलिस और बीएसएफ ने गोलियों को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी। ये .303 राइफल के जिंदा कारतूस बताए जा रहे हैं।

इस बीच 24 जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। जबकि गोलीबारी में एक जवान के भी घायल होने की खबर है।

सेना ने अपने एक्स हैंडल पर इसको लेकर अपडेट दिया। बताया, सुरक्षा बलों ने मंगलवार (23 जुलाई) शाम को कुपवाड़ा जिले के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की।

बता दें, इन दिनों कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना, पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चला रखा है। आतंकी सघन जंगलों में छिपकर हमला कर रहे हैं तो सुरक्षा बल उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

–आईएएनएस

एफएम/केआर