शिवांगी जोशी ने चंडीगढ़ में नए प्रोजेक्ट की शूटिंग की शुरू, शेयर की बीटीएस फोटो

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में वह नायरा सिंघानिया का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई। इस शो ने उनके करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट की झलक साझा की।

शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के सेट से एक मोनोक्रोम बिहाइंड-द-सीन (बीटीएस) तस्वीर पोस्ट की। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है।

तस्वीर में पेड़ों से घिरी एक जगह है, और वहां काम कर रहे कुछ क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस ने लोकेशन चंडीगढ़ के रूप में टैग किया और समय सुबह 10.04 बजे लिखा है।

हालांकि, शिवांगी ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और न ही कोई कैप्शन दिया।

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो, शिवांगी ने 2013 में ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने त्रिशा का किरदार निभाया।

इसके बाद उन्होंने ‘बेइंतहा’ में आयत हैदर का किरदार निभाया।

लेकिन पहचान ‘बेगूसराय’ से मिली, जिसमें एक्ट्रेस ने पूनम ठाकुर का रोल अदा किया। इसमें विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी और सरताज गिल भी थे।

शिवांगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा ‘ये है आशिकी’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ में भी दिखाई दी।

हाल ही में, एक्ट्रेस ने कुशाल टंडन के साथ ‘बरसातें-मौसम प्यार का’ में काम किया।

इसके अलावा, शिवांगी वेब सीरीज ‘जब वी मैच्ड’ का हिस्सा रही हैं और स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लिया।

निजी जीवन की बात करें तो अफवाह है कि वह कुशाल टंडन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं। कुशाल जहां 39 साल के हैं, वहीं शिवांगी 26 साल की है। दोनों के बीच 13 साल का फासला है।

हाल ही में कुशाल ने शिवांगी जोशी के 26वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया और प्यार भरा नोट लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साथ में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो गॉर्जियस… आप बहुत दयालु हैं, आप जेंटल हैं, आप बेहद केयरिंग पर्सन हैं, आप फनी भी हैं, आपमें वह सब कुछ है जो एक लड़की में होना चाहिए, और मैं आपको अपने लाइफ में पाकर बहुत खुश हूं। एक साथ कई और बर्थडे की शुभकामनाएं”

कुशाल के पोस्ट पर शिवांगी ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी ड्रॉप किया।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी