कुछ धार्मिक लोग हैं, जिनके लिए दुकानों पर शाकाहारी और मांसाहारी लिखा होना चाहिए : नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 22 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ पथ में आने वाले दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने पर रोक लगा दी है, इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, कुछ धार्मिक लोग हैं, जिनके लिए दुकानों पर शाकाहारी और मांसाहारी लिखा होना चाहिए, जिससे उनको पता चल सके कि कौन सी दुकान शाकाहारी और कौन सी दुकान मांसाहारी है। ऐसे में शाकाहारी, शाकाहारी होटल में जाएगा और मांसाहारी, मांसाहारी होटल में जाएगा।

इसके अलावा ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, मैंने पहले भी अपील की थी कि सभी सहयोग करके ब्रज मंडल यात्रा को सफल बनाएं। ब्रजमंडल की यात्रा, आस्था की यात्रा है। भगवान श्री कृष्ण की भूमि है, वहां शिव मंदिर से लेकर अलग-अलग स्थानों पर यात्रा चलती है, इसलिए सभी को सहयोग करना चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, ये अमृत काल का बजट है। मजबूती से देश का विकास हो रहा है। हमारे जो क्रांतिकारी वीर हैं, उनके सपनों के भारत का निर्माण हो रहा है। 23 जुलाई के बजट के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं।

आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि हर साल करीब 79 लाख नई नौकरी देने की जरूरत है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी देने का काम कर रही है। सरकार इस लक्ष्य को पूरा भी करेगी। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने एक नई करवट ली है। कांग्रेस लंबे समय तक सिर्फ बातें करती रही है, उनके समय में देश का जितना विकास होना चाहिए था, देश ने उतना विकास नहीं किया।

–आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी