वाराणसी, 22 जुलाई, (आईएएनएस)। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर पूरे देश की जनता की निगाहें लगी हैं। देशवासी इस बजट की ओर टकटकी लगाए आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।
इसी क्रम में सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है की हॉस्टल की सुविधा यहां कम हैं, इसको बढ़ाना चाहिए। किताबें सस्ती हों, साथ ही रिसर्च में फंडिंग को और बढ़ाया जाए। इसके अलावा सीसीटीवी और सुरक्षा भी बढ़ाने की मांग छात्रों ने रखी।
एमए भूगोल के छात्र आयुष शर्मा आईएएनएस से बात करते हुए कहते हैं कि “हमारे देश के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों का नाम रिसर्च में काफी पीछे है, मेरी भारत सरकार से मांग है कि रिसर्च में फंड को बढ़ाया जाए।
वहीं बीएससी के छात्र अजय कुमार कहते हैं, “यंहा बीएससी के छात्रों के लिए इंटर्नशिप करने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए।“
बीए के छात्र विशंभर राठौर और यश राठौर कैंपस में हॉस्टल्स की संख्या बढ़ाने की मांग करते हैं। बीए के एक और छात्र विवेक सिंह मानते हैं कि बजट शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी