किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने वाले नेताओं का धन्यवाद किया

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से बजट सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक में शामिल होने वाली सभी 44 पार्टियों का धन्यवाद दिया।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “बजट सत्र से पहले हमने सर्वदलीय बैठक की। इस मीटिंग में कुल 44 दलों के नेताओं ने भाग लिया, उसके लिए सभी को धन्यवाद।”

किरेन रिजिजू ने आगे कहा, “हमने सभी के साथ चर्चा की और सभी नेताओं की राय जानी। हम बजट सत्र को अच्छे से करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी से अपील की है कि अगर बजट सत्र के दौरान सीनियर लीडर सदन में बोलें, तो हमें उनको परेशान नहीं करना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री बोलें तो हमें उनकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए।”

उन्होंने बताया, “22 जुलाई को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और 23 जुलाई को आम केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि यह बजट सत्र अच्छी तरह से ही चलेगा। सरकार अच्छा बजट लेकर आएगी, सबको इसका इंतजार है। पहले बजट पर चर्चा होगी और उसके बाद सरकार विधेयक लेकर आएगी।”

किरेन रिजिजू ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में भाजपा को मिलाकर कुल 44 राजनीतिक दलों से 55 नेता शामिल हुए। नेताओं ने बजट सत्र को लेकर कई अच्छे सुझाव भी दिए। सभी राजनीतिक दलों ने बैठक में अपने-अपने मुद्दों को रखा है। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लोकसभा में स्पीकर और राज्यसभा में सभापति के साथ चर्चा कर, दोनों सदनों की बीएसी की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार सदन में चर्चा करेंगे। सरकार हर मुद्दे पर खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम