मंडी (हिमाचल प्रदेश), 19 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी फाउंडेशन और अदाणी समूह की कंपनी एसीसी बरमाणा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट, डैहर को शुक्रवार को एक शव वाहन दान किया। इससे मंडी और पड़ोसी बिलासपुर जिलों के दो दर्जन पंचायतों के लोग लाभांवित होंगे।
ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण प्रकाश आर्य ने इसके लिए जिला प्रशासन और एसीसी सीमेंट की बरमाणा इकाई का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब यह वाहन बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो ट्रस्ट एक नंबर जारी करेगा। उन्होंने बताया कि अब जिला बिलासपुर और मंडी के तीन श्मशानघाटों बिलासपुर के रामबाग मुक्ति धाम, और मंडी के अलसू तथा डैहर मुक्ति धाम पर अपने प्रियजनों की अंतिम क्रिया के आकांक्षी लोगों को यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा, “आने वाले समय में जब यह वाहन बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा तब हम एक फोन नंबर जारी करेंगे। जिस भी परिवार को इस वाहन की जरूरत पड़ेगी, वे हमसे संपर्क करेंगे। हम उनके घर तक यह वाहन निःशुल्क और निःस्वार्थ भाव से पहुंचाएंगे।”
अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत यह शव वाहन दान किया गया है। इस अवसर पर एसीसी सीमेंट बरमाणा के चीफ प्लांट मैनेजर संदीप कुमार, अदाणी फाउंडेशन गागल के सीएसआर प्रमुख हितेंद्र कपूर, एसीसी अदाणी सीमेंट गागल बरमाणा के एचआर हेड पद्मनाभ शर्मा, जिला बिलासपुर और मंडी के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। संदीप कुमार ने शव वाहन की चाबियां संस्थान के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा को सौंपीं। सत्यप्रकाश शर्मा, अरुण प्रकाश आर्य और अन्य पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और अदाणी फाउंडेशन का शव वाहन भेंट करने के लिए धन्यवाद किया।
आर्य ने बताया कि संस्थान द्वारा शव वाहन की आवश्यकता को देखते हुए बिलासपुर के उपायुक्त के समक्ष इसकी मांग रखी गई थी। ज़िला प्रशासन बिलासपुर ने एसीसी अदाणी सीमेंट, बरमाणा से वाहन भेंट करने को लेकर पत्राचार किया। अब जिला बिलासपुर के रामबाग मुक्ति धाम और मंडी के अलसू तथा डैहर मुक्ति धाम पर अंतिम क्रिया हेतु निर्भर क्षेत्र की लगभग दो दर्जन पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।
–आईएएनएस
एकेजे/एबीएम