लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौत

उन्नाव, 18 जुलाई (आईएएनएस)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित स्कार्पियो के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो दिल्ली से फैजाबाद की की जा रही है, इसी दौरान ये हादसा हुआ।

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों की पहचान कर ली गई है। तीनों मृतक वैभव पांडे, मनोज सिंह और अरविंद कुमार अयोध्या के रहने वाले हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी