बसताड़ा के घरौंडा में खट्टर का जन संवाद कार्यक्रम, अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को सराहा

करनाल, 13 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को बसताड़ा के घरौंडा में पार्टी की तरफ से आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान इन्होंने प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोकसभा चुनाव के बाद से कई विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में वो चौथी विधानसभा के अंतर्गत बसताड़ा के घरौंडा में गए। उन्होंने बताया कि अभी पांच और ऐसे कार्यक्रमों में जाना है, जो कि दो-तीन सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

मनोहर लाल ने एसटीएफ की तरफ से किए गए एनकाउंटर पर पुलिस की तारीफ की और कहा, “अपराध होगा तो पुलिस सहन नहीं करेगी। इस प्रकार के जो अपराध करने वाले भाऊ गैंग के लोग हैं, अगर पुलिस तीन-तीन अपराधियों का एक साथ एनकाउंटर करेगी, तो हमें उनकी सराहना करनी चाहिए। प्रदेश में कोई भी अपराध होगा, तो पुलिस सहन नहीं करेगी।”

इसके अलावा कांग्रेस नेता द्वारा बोगस वोटिंग करने के खिलाफ मामला दर्ज करने पर मनोहर लाल ने कहा, पुलिस में शिकायत आई थी, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी की। कानूनी तौर पर दोषी लोगों के खिलाफ जो कार्रवाई बनती है, वो पुलिस करेगी। दिल्ली की तरफ पानी छोड़ने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि, ये सिंचाई विभाग का काम है।

बता दें कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी। इसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में अलग-अलग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पहले पूर्व सीएम ने 12 जुलाई को इंद्री के जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहीं बीजेपी नेता अभी ऐसे पांच और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

—आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी