हरियाणा में गुरुग्राम स्थित दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायर एग्जीक्यूटर बनाने वाली कंपनी में भयंकर विस्फोट होने से करीब आठ लोगों की मौत होने का सूचना है। इस घटना की सूचना मिलते ही भीमनगर और गुरुग्राम के सेक्टर 29 से दमकल विभाग के कार्यालय से लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची पहुंची और कड़ी मसकत के बाद आग को काबू में किया।
आसपास के मकानों को भी भारी नुकसान
मिली जानकारी अनुसार विस्फोट के कारण आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में मकान और उद्योगों में भारी नुकसान हुआ है। दमकल अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तड़के 2:45 बजे संजय कुमार सिपाही ने भीम नगर दमकल विभाग को फोन कर बताया कि दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में विस्फोट हुआ है और इसके कारण भयंकर आग लग गई है। इसके बाद दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां वहां पहुंच गईं।