हरियाणा के जींद जिले में महिला थाना पुलिस ने एक महिला को ब्लैकमेल कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दी जानकारी में कहा है कि महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि लगभग तीन साल पहले उसके पड़ोसी राहुल ने उससे दुष्कर्म किया था तथा उसके अश्लील फोटो खींचे थे।
फोटो सार्वजनिक करने की धमकी
शिकायत में दावा किया गया है कि उन फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी ने महिला का यौन शोषण शुरू कर दिया और जब भी वह विरोध करती तो आरोपी उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देता था। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर राहुल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।