कुवैत में विदेशी मजदूरों वाली एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 40 भारतीयों समेत 49 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 50 से अधिक घायल हो गए। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। आग कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नेट के मंगफ़ क्षेत्र में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी जिसने बाद मेंं पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट मेंं ले लिया।
इमारत में एक ही कंपनी के 195 मजदूर रहते थे
बताया जा रहा है ि ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण तब हुई जब वे सोए हुए थे। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इमारत में एक ही कंपनी के 195 मजदूर रहते थे।
भारत के इन राज्यों के हैं मृतक
कुवैत टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार,गृह मंत्रालय के सामान्य आपराधिक साक्ष्य विभाग के प्रमुख मेजर जनरल ईद अल-ओवैहान ने कहा कि दुर्भाग्य से, हमें सुबह ठीक 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे) मंगफ क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली। वहीुं अंग्रेजी दैनिक अरब टाइम्स ने उनके हवाले से कहा कि मृतकों में अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 50 साल के बीच थी।