भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने तेजस्वी को ललकारा, कहा, विकास के मुद्दे पर हमारे किसी भी युवा नेता से सार्वजनिक बहस करके दिखाएं

Bihar election: पटना। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आज तेजस्वी यादव के एनडीए सरकार पर कराए गए विकास कार्यों को लेकर उठाये जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए चुनौती दी कि तेजस्वी यादव या उनकी पार्टी का कोई विद्वान नेता, प्रवक्ता आ जाए और हमारी पार्टी के युवा मोर्चा का कोई नेता के बीच वाद-विवाद हो जाए। समय और स्थान वे खुद तय कर लें।

बिहार में विकास का असर, कट्टा-छर्रा की बात करने वाले तेजस्वी भी अब विकास की बात करते हैं

भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2005 और 2025 के बिहार के बीच में बुनियादी परिवर्तन हुआ है। यह खुशी की बात है कि राजद, जो कट्टा, छर्रा और बंदूक की बात करता था, तेजस्वी यादव आज विकास की बात कर रहे हैं। उन्होंने 10 बिंदुओं की चर्चा करते हुए कहा कि आधारभूत संरचना की बात करें तो पटना मेट्रो का शिलान्यास भी हुआ और उद्घाटन भी हुआ। पीएम मोदी के पहले के पीएम कितने बार बिहार आते थे, यह भी उन्हें बताना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कई विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई। 2005 के पहले क्या स्थिति थी? कितने शिक्षण संस्थान थे? राजद के शासनकाल में सिर्फ बिहार को अंधकार में रखा गया। आज पूरे प्रदेश में बिजली है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, रेलवे इन क्षेत्रों में उस दौर में अंधकार था। उस समय रेलवे के दो होटलों को रेल मंत्री ने अपने दोस्तों को दे दिया था।

उन्होंने कहा कि उस दौर में छठ के समय कितने कष्ट में बिहार के लोग अपने गांव आते थे, थोड़ा याद कर लीजिए। किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से किसानों और गरीबों का कल्याण हुआ।

समाजवादी शरद यादव के बेटो के नहीं, अपराधी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट

भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में बरौनी कारखाना फिर से शुरू हुआ। बक्सर थर्मल प्लांट शुरू हुआ। बिहार में कई केंद्रीय विद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय शिक्षा का ज्ञान फैला रहे हैं। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन की योजनाएं हैं। यह मौलिक बातें रखी गई हैं। उन्होंने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि राजद ने समाजवादी नेता शरद यादव के पुत्र को टिकट नहीं दिया, लेकिन दुर्दांत अपराधी शहाबुद्दीन के पुत्र को टिकट दिया। इस प्रेस वार्ता में बिहार भाजपा के सह-मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू उपस्थित रहे।