मुंबई। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुरुवार का दिन बेहद खराब रहा। शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी के बावजूद मुनाफावसूली की वजह से बीएसई का सेंसेक्स करीब 800 अंक की बढ़त गंवा बैठा। इससे निवेशकों को चंद घंटे मेंं ही करीब 61 हजार करोड़ करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
क्यों बाजार हुआ धड़ाम
कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 863 अंक की छलांग लगाकर 85,290 के नए 52 हफ्ते के नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में मुनाफा वसूली के चलते इसमें 800 अंकों की गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.06 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 84,556.40 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22.80 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 25,891.40 पर बंद हुआ।
एक झटके में गंवाई पूंजी
बाजार बंद होने पर बीएसई में सूचीबद्द कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरणघटकर 470.28 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 470.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 61,000 करोड़ रुपये घटा है। ऐसे में निवेशकों की संपत्ति में करीब 61,000 रुपये की गिरावट आई है या यूं कहें कि उन्हें एक दिन में 61 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।






