कानपुर। उत्तर प्रदेश (यूपी) के औद्योगिक शहर कानपुर से एक बड़ी खबर है। मेस्टन रोड पर मूलगंज के मस्जिद के पास रखी दो स्कूटी में विस्फोट हुआ है। इसमें आठ लोग घायल हैं जिसमें चार की हालात बेहद गंभीर है जिन्हे लखनऊ रेफर किया गया है। इसमें एक महिला भी है।
विस्फोटक रखे जाने की आशंका
फोरेंसिक टीम, बम स्क्वायड और एटीएस की टीमें पहुंची हैं। अधिकारियों नेकहा कि दोनों स्कूटी में ही विस्फोटक रखे गए थे।घटना मेस्टन रोड पर मूलगंज के बिसातखाना मेंहुई है। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है औरअधिकारी जांच में जुट गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना
भीषण था की काफी दूर तक आवाज सुनाई दी है। पास की मस्जिद की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। । पुलिस स्कूटी मालिकों का पता लगाने मेंं जुटी है। विस्फोट होते ही पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यूपी के फरुखाबाद में एक कोचिंग सेंटर के पास विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी।