पटना, 19 सितंबर। बिहार की राजधानी पटना में भूमि अधिग्रहण (भूअर्जन) और भूमि सुधार जैसे अहम मुद्दों पर मंथन के लिए एक नीतिगत गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शनिवार को पटना स्थित ए. एन. सिन्हा इंस्टीट्यूट में आयोजित होगा। इस गोष्ठी में राज्य के सामाजिक-आर्थिक सुधारों पर चर्चा की जाएगी, विशेष रूप से जमीन संबंधी नीतिगत विषयों पर।
“बिहार पॉलिसी डायलॉग” होगा माध्यम
इसकी जानकारी बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि “बिहार पॉलिसी डायलॉग” के माध्यम से उनके संगठन के साथियों और देश के वरिष्ठ चिंतकों ने बिहार में नीतिगत बदलाव के लिए एक सकारात्मक विमर्श की शुरुआत की है।
सांसद सुधाकर सिंह ने कहा:
“बिहार राज्य के सामाजिक-आर्थिक पहलुओं में सार्थक बदलाव लाने के लिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया बेहद ज़रूरी है। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें भूअर्जन और भूमि सुधार जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा होगी।” उन्होंने प्रदेश के जागरूक नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और युवाओं से इस महत्वपूर्ण संवाद में शामिल होने की अपील की है।
