नई दिल्ली, 19 सितंबर 2025। डिजिटल पेमेंट्स आज के समय में जितने आसान हुए हैं, उतने ही खतरों से भरे भी हैं – फिशिंग, सिम स्वैप, अनधिकृत लेनदेन जैसी धोखाधड़ियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank launches) ने ग्राहकों के लिए एक नई और सुरक्षित सुविधा “सेफ सेकंड अकाउंट” ( “Safe Second Account”)पेश की है, जो डिजिटल भुगतान का स्मार्ट और सुरक्षित तरीका साबित हो सकता है।
क्या है इसका मकसद
प्रत्येक डिजिटल लेनदेन के साथ मूल बचत को जोखिम में डालने के बजाय, ग्राहक दैनिक खर्च के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सेफ सेकंड अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह, मुख्य बचत खाता धोखाधड़ी से सुरक्षित रहता है।
आपको क्या होगा फायदा
तुरंत अकाउंट खुलवाएं – एयरटेल थैंक्स ऐप से तुरंत डिजिटल खाता खोलें।
6.5% तक का ब्याज – जमा राशि पर आकर्षक ब्याज दर (नियम व शर्तें लागू)।
शून्य न्यूनतम बैलेंस – कोई भी न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं।
UPI के साथ सहज एकीकरण – सभी डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पर कार्यरत।
ईको-फ्रेंडली डेबिट कार्ड – 15,000 रुपये तक के फायदे के साथ।
बिल पेमेंट और रिचार्ज की पूरी सुविधा – एक ऐप में सबकुछ।
बढ़ी हुई सुरक्षा के फीचर्स:
फ्रॉड अलार्म – किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोकने की क्षमता।
स्लीप मोड – जब अकाउंट उपयोग में न हो, तो अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है।
AI-संचालित फेस मैच – हाई रिस्क ट्रांजैक्शन की पहचान करता है।
डेली लिमिट सेटिंग्स – सीमाएं निर्धारित कर सुरक्षा बढ़ाएं।
क्या बोले एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी
“डिजिटल पेमेंट्स ने भारत में वित्तीय लेन-देन की दिशा बदल दी है। लेकिन इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सबकी है। ‘सेफ सेकंड अकाउंट’ के माध्यम से हम ग्राहकों को एक ऐसी आदत देना चाहते हैं, जो उन्हें सुरक्षित और स्वतंत्र दोनों बनाती है।”