जे. डी. वीमेंस कॉलेज ने पर्यावरण संरक्षण के रूप में राखी के उत्सव को मनाया

पटना। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर जे. डी. वीमेंस कॉलेज पटना के प्रांगण में इतिहास विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण के रूप में राखी के उत्सव को मनाया गया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी एवं इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. सुमिता सिंह और वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. कुमकुम कुमारी , डॉ. लक्ष्मी कुमारी , पल्लवी निशा एवं डॉ. कविता लखैयार ने स्नातकोत्तर इतिहास की तृतीय सत्र की छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षों को छात्राओं द्वारा निर्मित राखियों को बंधवाकर एक महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का संचालन किया ।

सभी छात्राओं ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं सामूहिक रूप से पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ भी लिया।