बिहार: भ्रष्टाचार के आरोप में दरभंगा के डीईओ और डीपीओ सस्पेंड, अवैध उगाही और काउंसिलिंग में भ्रष्टाचार का आरोप

पटना। बिहार के शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरभंगा जिला शिक्षा अधिकारी ( डीईओ) समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) प्रारंभिक व समग्र शिक्षा अभियान को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी किया है।

बड़े पैमाने पर अवैध उगाही का आरोप

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, दरभंगा की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन में डीईओ व डीपीओ के विरुद्ध बेंच-डेस्क, सबमरसेबल पंप, फैब्रिकेटेड भवन निर्माण, व्हीलचेयर का क्रय व भवन मरम्मत में बड़े पैमाने पर अवैध उगाही की गई है।

कई अन्य गंभीर आरोप

इसके अलावा टीआरई वन और टू की काउंसिलिंग में भ्रष्टाचार, एमएल एकेडमी में समानांतर जिला शिक्षा कार्यालय संचालित करने और परीक्षा शाखा एमएल एकेडमी उच्च विद्यालय में संचालित कराए जाने के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बाधित जैसे गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हैं। इन आरोपों के कारण डीईओ व डीपीओ को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारियों का मुख्यालय जन शिक्षा निदेशालय, विकास भवन, पटना निर्धारित किया गया है।