नई दिल्ली। देश में सोने की कीमत भले ही 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गयी है। लेकिन धनतेरस पर इसकी बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। धनतेरस पर लोगों ने 20 हजार करोड़ रुपये का सोना खरीद डाला है।
50 हजार करोड़ की खुदरा बिक्री का अनुमान
धनतेरस पर आज देश भर में लगभग 20 हज़ार करोड़ का सोना और लगभग 2500 करोड़ की चाँदी ख़रीदी गई। ज्वेलरी सेक्टर के कैट के संगठन ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज अरोरा ने बताया कि धनतेरस पर पूरे देश में सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में वृद्धि हुई है। कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा चाँदनी चौक के सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कल और आज धनतेरस के मौक़े पर देश भर में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है।
25 टिन बिका सोना
देश में लगभग चार लाख छोटे और बड़े ज्वेलर्स काम करते हैं।भारतीय मानक ब्यूरो में 2 लाख ज्वेलर्स पंजीकृत हैं जिन्होंने आज लगभग 25 टन सोने की बिक्री की जिसका मूल्य 20 हज़ार करोड़ रुपये तथा इसी तरह देश भर में 250 टन चांदी बिकी, जिसकी कीमत लगभग 2,500 करोड़ रुपये है।
पिछले धनतेरस पर क्या था भाव
पिछले वर्ष सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 80 हजार से अधिक है, और चांदी का भाव पिछले वर्ष 70 हजार था, जो अब 1 लाख पहुंच गया है। इसलिए, वजन में बिक्री कम होने के बावजूद भी मुद्रा के रूप में बिक्री बढ़ी है।इसके अलावा पुराने चांदी के सिक्के की भी जबरदस्त मांग रही जो लगभग पूरे देश में 1200 से 1300 प्रति नग बिका|