दीपावली समेत अन्य त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा ज्यादा मुस्तैद कर दी है। मंगलवार को धनतेरस के मौके पर खुद डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) श्री राजा बांठिया (आईपीएस) ने अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इससे यहां देश के अन्य क्षेत्रों से आए कारोबारियों ने खुद को बेहद सुरक्षित महसूस किया। वहीं दिल्ली पुलिस पर उनका भरोसा और बढ़ गया।
टीम में शामिल रहे ये अधिकारी
दीपावली के त्योहार पर भीड़-भाड़ के चलते आज धनतेरस के दिन डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री राजा बांठिया (आईपीएस), अडिशनल डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अंजिथा छिपयाला, अस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री शंकर बनर्जी, एसएचओ श्री जतन सिंह व उनकी पूरी टीम ने कूचा महाजनी की सुरक्षा का जायजा लिया जिससे बाजार व देश भर से आये व्यापरियों ने डर की जगह अपने आपको सुरक्षित महसूस किया।
कारोबारियों ने कही यह बात
ऑल बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी चांदनी चौक दिल्ली के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि एसोसिएशन पूरी पुलिस टीम का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद करती है। उल्लेखनीय है कि चैयरमैन योगेश सिंघल हर मौके पर बाजार के कारोबारियों के साथ ग्राहकों को भी सचेत करते रहते हैं। साथ ही पुलिस की ओर से दिए गए सुझाव के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो सतर्कता बरतनी चाहिए उसकी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों के जरिये जानकारी साझा करते रहते हैं।