सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दोगुना से अधिक मुनफा कमाया है। शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बैंक ने कहा कि पीएनबी का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 4,306 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछले वर्ष कितना था मुनाफा
पीएनबी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,756 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 34,447 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,383 करोड़ रुपये थी।
ब्याज से 29 हजार करोड़ से अधिक कमाए
बैंक ने समीक्षाधिन अवधि के दौरान 29,875 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 26,355 करोड़ रुपये थी।
फंसा हुआ कर्ज घटा
बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियों यानी फंसे हुए कर्ज (एनपीए) में सुधार हुआ है और यह सितंबर, 2024 के अंत तक कुल कर्ज के मुकाबले 4.48 प्रतिशत पर आ गई। यह आंकड़ा एक साल पहले 6.96 प्रतिशत था। वहीं ॉ24 के अंत में 0.46 प्रतिशत रह गया।