ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज2 सोसायटी में हर त्योहार को धूमधाम से मनाने का परंपरा इस नवरात्र पर भी जारी रही। नवरात्र के अलग-अलग दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमें डांडिया में बड़ों के साथ बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।
कुछ इस तरह हुआ आयोजन
8 तारीख को रात्रि 8:00 बजे से विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 9 तारी को मूर्ति पूजन और प्रतिमा का नेत्र दर्शन (मुंह खोलने की विधि) संपन्न हुई। रात्रि 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। 10 तारीख को बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष डांडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ।वहीं11 तारीख को डांडिया कार्यक्रम सभी भक्तों के लिए ओपन रखा गया।
शनिवार को होगा कन्या पूजन
सुपरटेक इको विलेज2 मंदिर ट्रस्ट द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 12 तारीख यानी शनिवार को हवन, कन्या पूजन, भंडारा और माँ की प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम होगा। इसके अलावा भक्तों के सहयोग से माता रानी का भंडारा 12 तारीख को मंदिर ट्रस्ट इको विलेज 2 के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।