हिमाचल प्रदेश के सोलन के कंडाघाट में बस पलटी, 30 यात्री घायल, चालक की लापरवाही आई सामने

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडाघाट के निकट बुधवार को एक बस के पलटने से 30 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन की यह बस शिमला से टनकपुर जा रही थी।

तेज गति से बस चला रहा था ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और उनके वाहन से आगे निकलने के लिए उसने एक टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी और कंडाघाट के पास एक निर्माणाधीन सुरंग के निकट पलट गई। पुलिस ने बताया कि कुल 30 यात्रियों का कंडाघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जिनमें से छह को शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) और सोलन के जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 125 ए (जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालने वाली लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जारी है