ट्रेनों के पटरी से उतरने का सिलसिल रुक नहीं रहा है। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
कई ट्रेनों का रुट बदला
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया। यह रेलवे मार्ग पूर्वोत्तर राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ऊपर लगे बिजली के तार और कुछ खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारी ने बताया कि ीिउतरे डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू हो गया है तथा न्यू मैनागुड़ी स्टेशन के रास्ते ट्रेनों की आवाजाही दोपहर से पहले शुरू हो जाने की संभावना है। उन्होंने ताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं तथा डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करेंगे।