यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर को देंगे कई सौगात, छात्र-छात्रओं को देंगे टैबलेट और नियुक्त पत्र

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर को कई सौगात देंगे। वह मिर्जापुर के गोपालपुर गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेगे। इसके अलावा वह रोजगार मेले में छात्र-छात्रओं को टैबलेट और नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे।

विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री वाराणसी से हेलीकाप्टर से मिर्जापुर के पहाड़ी ब्लाक के गोपालपुर गांव में आयोजित जनसभास्थल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच वह रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र, लाभार्थियों में ऋण वितरण, छात्र-छात्राओं में टेबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण करेंगे। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे।

मां विंध्यवासिनी का करेंगे दर्शन पूजन

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री एक बजे से दो बजे के बीच गोपालपुर में ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 2.30 बजे विंध्याचल के लिए रवाना होंगे। योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के कॉरिडोर का निरीक्षण भी कर सकते हैं। शाम को 3.35 बजे वह विंध्याचल से बाबतपुर जाएंगे। यहां से वह लखनऊ के लिए रवान हो जाएंगे।