बिहार में एसडीएम-डीएसपी के पदों पर बंपर बहाली, बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा में 1964 पदों पर होगी नियुक्ति, नवंबर में हो सकती है पीटी

बिहार में बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा केे तहत 1964 पदों पर बहाली होगी। बीपीएससी के इतिहास में आजतक संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा में इतनी रिक्तियां कभी नहीं आई थी। इसके पहले सबसे ज्यादा 64वीं में 1450 से अधिक पदों पर बहाली निकाली गई थी। बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

एसडीएम के 200 पद

आयोग को अबतक 1929 पदों की अधियाचना प्राप्त हो चुकी है। एक विभाग से 35 पद आना शेष है। अभी तक 17 विभागों से अधियाचना भेज दी गई है। इसमें एसडीएम के 200 पद और डीएसपी के 136 पद जबकि बिहार वित्त सेवा के तहत वाणिज्य कर आयुक्त के 168 पद शामिल हैं। अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को आवेदन में 600 रुपए और अन्य को 150 रुपए देने होंगे।

महिलाओं के लिए 604 आरक्षित

बीपीएससी 70वीं में कुल 1964 पदों में से महिलाओं के लिए 604, स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी के लिए 34 और दिव्यांगों के लिए 66 पद आरक्षित हैं। आयोग ने कहा है कि रिक्तियां श्रेणीवार और विभागवार थोड़ी बहुत घट-बढ़ सकती हैं।

पीटी में होगी निगेटिव मार्किंग

बीपीएससी के प्रभारी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में संभावित है। मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों से 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में संभावित है। वहीं साक्षात्कार के लिए रिक्तियों से ढाई गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीटी में एक-तिहाई निगेटिव मार्किंग होगी। यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि 70वीं बीपीएससी में रिक्त्यों के हिसाब से पीटी में करीब 20 हजार रिजल्ट आ सकता है।

बदले हुए पैटर्न पर पहली बार होगी पीटी

आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि 70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। इस परीक्षा में प्रश्नों का चार सेट इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। साथ ही इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है। परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला जाएगा। हालांकि, परीक्षा कितने चरणों में होगी यह आवेदनों की संख्या के आधार पर तय की जाएगी पर जितनी रिक्तियां हैं उसके हिसाब से परीक्षा दो दिन अलग-अलग पाली में आयोजित हो सकती है। आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि सात लाख से अधिक आवेदन पर परीक्षा की चरण में बढ़ोतरी होगी।

किस पद के लिए कितनी सीट

लेवल 9 के पदों पर रिक्तियां

अनुमंडल पदाधिकारी / वरीय उप समाहर्त्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा) – 200
पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेना) 136
वाणिज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) 168
विभिन्न विभागों के पदों की रिक्ति – 174

लेवल सात के पदों की रिक्तियां

ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग) – 393
राजस्व अधिकारी (बिहार राजस्व सेवा) – 287
आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) – 233
विभिन्न विभागों के पदों की रिक्ति – 213

उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

उम्र सीमा: न्यूनतम उम्र सीमा-एक अगस्त 2024 को पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला समादेष्टा के लिए 20 वर्ष, शेष लेवल-9 के पदों के लिए 22 उम्र वर्ष और लेवल-7 के पद के लिए उम्र 21 वर्ष होगी।
अधिकतम उम्र सीमा-एक अगस्त 2024 को अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए-37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) के लिए-40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष। दिव्यांगों अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष की छूट अधिकतम उम्र सीमा में देय है।
योग्यता: एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क: परीक्षा शुल्क के लिए अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये एवं शेष सभी के लिए 150 रुपये भुगतान करना अनिवार्य है।