जम्मू-कश्मीर के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल : पवन खेड़ा

नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को मीडिया से कहा, जम्मू-कश्मीर से लगातार बेहद परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। सुरक्षा बलों व आम नागरिकों के लिए भी वहां खतरा बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार के 10 साल में सभी दावे फेल हुए हैं। कल ही दो जवान शहीद हो गए, हम उनके परिवारों के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हैं।

उन्‍होंने कहा क‍ि केंद्र सरकार का एक भी दावा सही नहीं हुआ। कश्मीरी पंडित आज भी इंतजार कर रहे हैं कि केंद्र सरकार उन्हें कब जम्मू-कश्मीर में फ‍िर से बसाएगी।

खेड़ा ने कहा, केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के मामले में पूरी तरह से विफल रही है। पूर्ण राज्य का दर्जा घटाकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के लिए उन्होंने कई प्रयोग किए। लेकिन, एक भी प्रयोग सफल नहीं हुआ।

कर्नाटक में गणेश पूजा पर हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा, वे खुद नारे लगाते हैं और फिर वीडियो वायरल कर दिखाते हैं कि नारे कैसे लगाए जा रहे हैं। वे समाज में विभाजन पैदा कर, दुश्मनी फैलाकर, नफरत और विवाद पैदा कर सत्ता तक पहुंचने का केवल एक ही तरीका जानते हैं।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अंडमान एवं निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम करने पर कहा, इसके अलावा कोई और उपलब्धि तो दिखाई नहीं देती। उन्हें खुद भी अपनी कोई उपलब्धि नहीं दिखाई देती है। हमेशा नाम ही बदलेंगे। कुछ काम तो करेंगे नहीं।

यूपी में एक आदेश में कहा गया है कि बारावफात और विश्वकर्मा दिवस पर कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। इस सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, “मैंने अभी तक यह आदेश नहीं देखा है, न ही मैंने इसका अध्ययन किया है, इसलिए मैं इस समय इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।”

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी