हरियाणा : पूर्व डीजीपी के भाई आदर्श पाल ने थामा आप का दामन

यमुनानगर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) का कुनबा और बढ़ गया है। पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई आदर्श पाल ने एक बार फिर आप का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर आदर्श पाल आप में शामिल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने जगाधरी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदर्श पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था, लेकिन उसने वादा तोड़ दिया। मेरी विचारधारा कांग्रेस से मेल नहीं खाती थी, लेकिन कार्यकर्ताओं के दबाव में मैं कांग्रेस में शामिल हुआ था। अब मैं आप में शामिल हो गया हूं और पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ूंगा और केजरीवाल के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है, जनता अन्य प्रत्याशियों की करतूत जानती है।

पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं गैर-राजनीतिक व्यक्ति हूं। मेरा छोटा भाई आदर्श पाल चुनाव लड़ रहा है। मेरा पारिवारिक फर्ज है, मैं उसके साथ हूं। लोगों को चाहिए कि वह पार्टी की बजाय चेहरे को देखकर मतदान करें। उन्होंने आरोप लगाया कि अपना प्रतिनिधि चुनते समय वह यह जरूर सोचें कि स्मैक कौन बिकवाता है, खैर की तस्करी कौन करवाता है, गोकशी कौन करवाता है, इसका पैसा कहां जाता है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 5 अक्टूबर को प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ चुकी है। एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस सबके बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे