वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आर्मेनिया में येरेवन डायलॉग का आयोजन

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। आर्मेनिया गणराज्य का विदेश मंत्रालय, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के सहयोग से 9-11 सितंबर 2024 तक आर्मेनिया की राजधानी में येरेवन डायलॉग का आयोजन कर रहा है।

यह कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन और संघर्ष से लेकर प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य तक के ज्वलंत वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्राध्यक्षों, शिक्षाविदों और छात्रों सहित हितधारकों के विविध समूहों को एक साथ लाएगा।

इस वार्ता का उद्घाटन 10 सितंबर को आर्मेनिया गणराज्य के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान द्वारा किया जाएगा।

आर्मेनिया गणराज्य के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान भी उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे।

इस सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, पत्रकार और विशेषज्ञ शामिल होंगे।

वहीं उप प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल, विदेश मामले और विदेश व्यापार मंत्री लक्जमबर्ग, हंगरी के विदेश एवं व्यापार मंत्री पीटर सिज्जार्टो, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री भारत कीर्तिवर्धन सिंह और आर्मेनिया गणराज्य के श्रम और सामाजिक मामलों के मंत्री नारेक मकर्चयन शामिल होंगे।

तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में पांच प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी। इनमें उभरती अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, कनेक्टिविटी, हरित परिवर्तन और ऊर्जा का भविष्य, स्थिर और सुरक्षित आर्थिक इंजन के रूप में डिजिटल समाज और भविष्य विषय शामिल है।

विश्व भर से 170 से अधिक प्रतिभागियों के साथ, येरेवन वार्ता विश्व की बहसों को आर्मेनिया तक लाएगी तथा नए विचारों, समाधानों और दृष्टिकोणों को बढ़ावा देगी।

दुनिया भर से 170 से अधिक प्रतिभागियों के साथ, येरेवन डायलॉग नए विचारों, समाधानों और दृष्टिकोणों को बढ़ावा देगा।

आर्मेनिया पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी