नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर भारतीय मुसलमानों से वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करने की अपील वाले बयान पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के बाहर से मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री की यह तीखी निंदा जाकिर नाइक के एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आई है, जिसमें नाइक ने मुसलमानों से ‘भारतीय वक्फ संपत्तियों को बचाने और वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करने’ की अपील की थी।
जाकिर नाइक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह भारत के मुसलमानों से इस बुराई को रोकने का एक जरूरी आह्वान है, जो वक्फ की पवित्र स्थिति का उल्लंघन करती है और इस्लामी संस्थानों के भविष्य पर बुरा असर डालती है।”
उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन का एक लिंक भी शेयर किया और मुस्लिम समुदाय से संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए इसका सामूहिक रूप से समर्थन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “भारत के कम से कम 50 लाख मुसलमानों को वक्फ संशोधन विधेयक को अस्वीकार करना चाहिए। अगर हम वक्फ संपत्तियों को छीने जाने से नहीं रोक पाए तो हमें जवाबदेह ठहराया जाएगा।”
किरेन रिजिजू ने इस ‘हस्तक्षेप’ और विदेशी ताकतों द्वारा भारतीय मामलों में दखलंदाजी के प्रयासों पर कड़ी आपत्ति जताई और इस्लामी उपदेशक को झूठा प्रचार करने के खिलाफ चेतावनी दी।
रिजिजू ने जाकिर की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कृपया हमारे देश के निर्दोष मुसलमानों को गुमराह न करें। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोगों को अपनी राय रखने का अधिकार है।”
उल्लेखनीय है कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार लाने के उद्देश्य से लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर वर्तमान में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा चर्चा और विचार-विमर्श किया जा रहा है।
–आईएएनएस
आरके/सीबीटी